जयपुरराजनीति

भाजपा की किलेबंदी: राजस्थान में 7 मोर्चों के नए अध्यक्षों की घोषणा

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद जहां पार्टी ने 1 जुलाई को संगठन का विस्तार कर प्रदेश टीम में 29 नए पदाधिकारियों को नियुक्ति दी थी। इसके 6 दिन बाद ही बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश में 7 मोर्चा के अध्यक्षों को बदल दिया है।
इनमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जयपुर के रहने वाले अंकित गुर्जर चेची को दी गई है जबकि महिला मोर्चा की जिम्मेदारी सिरोही की रक्षा भंडारी को मिली है। इसी तरह बीकानेर के रहने वाले चंपालाल प्रजापत गेदर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
इनको मिली एससी मोर्चा की कमान
हनुमानगढ़ के कैलाश मेघवाल एससी मोर्चा और जयपुर के नारायण मीणा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए है। इसके साथ ही अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी को किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अलवर के हमीद खां मेवाती को अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
चुनाव से दूर संगठन को देंगे मजबूती
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान भाजपा की नई टीम तैयार हो गई है। इस बार उन लोगों को मौका दिया है, जो खुद चुनाव ना लड़कर संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत करेंगे। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाएगी।

Related posts

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin

आखिर कांग्रेस ने क्यों उठा लिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने का जोखिम.. ?

Clearnews

इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन में 10.44 लाख करोड रुपए के एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर

admin