Uncategorized

जयपुर-अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात..जिला कलक्टर ने एनएचएआई को फ्लाईओवरों का काम बंद करने के दिये निर्देश

फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते आए दिन जयपुर-अजमेर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर एनएचएआई के परियोजना निदेशक को जयपुर-अजमेर रोड पर स्थित फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय़ है क्लीयर न्यूज ने एक दिन पहले ही इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित किया था। इसमें अजमेर-जयपुर रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण ट्रैफिक जान होने और वाहनों के रेंगते हुए चलने की बात कही गयी थी। ट्रैफिक जाम के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। इस खबर में सवाल उठाया गया था कि अगर इस टोल रोड पर टोल चुका कर वाहन चलाने वालों को असुविधा हो रही है तो फिर टोल क्यों वसूला जा रहा है। क्लीयर न्यूज की खबर का जल्दी ही असर दिखाई पड़ा।
यह भी पढ़ें

सुविधा ही नहीं तो कैसा टोल..? जयपुर-अजमेर हाईवे पर रेंगते हैं वाहन


आदेश के तहत एनएचएआई प्रबंधन को उपयुक्त डायवर्जन की व्यवस्था किये जाने तक सांवरदा, महला, मोखमपुरा एवं पूतली कट पर फ्लाई ओवरों के जारी समस्त निर्माण कार्यों को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है। आदेशों की पालना ना होने की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related posts

The Healthiest Smoothie Orders at Jamba Juice, Robeks

admin

DriveShare Lets You Rent Your Dream Car From A Car Collector

admin

मोदी फ्रांस से ला सकते हैं नेवी के लिए 26 रफाल…! 45 हजार करोड़ रुपए का सौदा होने की उम्मीद

Clearnews