Uncategorized

जेल में बंद माफिया अतीक के छोटे बेटे अली ने संभाला अपने बाप का रंगदारी कारोबार

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी अतीक के गुर्गे रंगदारी के अवैध धंधे से बाज नही आ रहे हैं और रंगदारी के इस अवैध धंधे की कमान अब जेल में बन्द माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली ने संभाली है। प्रयागराज के करेली में 50 लाख की रंगदारी अतीक के बेटे द्वारा मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है। करेली थाने में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद सहित 6 लोगांे पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित दानिश शकील और उसकी बहन गजाला को अली से अपनी जान का खतरा सता रहा है।
प्रयागराज में करोड़ों का प्लॉट कब्जा किया
प्रयागराज के करेली में गजाला बेगम के नाम से करोड़ों का प्लाट है। उस प्लाट पर अतीक का बेटा अली अपना अपना आलीशान कार्यालय बनाना चाहता है। इसके लिए अली की तरफ से गजाला से प्लाट उसको बेचने को कहा गया, जिस पर गजाला तैयार नहीं हुई तो अतीक के गुर्गों ने कूटरचित जमीन का दस्तावेज बनवा कर उस प्लाट पर कब्जा कर लिया।
पीड़ित ने जताई हत्या की आशंका
अतीक के बेटे अली ने अपने पिता के गैंग में शामिल सैफ और फैज को इस जमीन को किसी हाल में नहीं छोड़ने का निर्देश दिया और कहा कि यहां पर अपना कार्यालय खोलेंगे। पीड़ित का आरोप है कि अली की तरफ से ये भी धमकी दी गईं कि अगर प्लाट चाहिए तो 50 लाख रुपये देने होंगे या फिर पूरा प्लाट हमारी तय कीमत पर हम लोगों को ही बेच दो। पीड़ित के मुताबिक अली और अतीक गैंग के गुर्गों से जान का भी खतरा है। ये लोग कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं।
अतीक के बेटे अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गजाला बेगम की तरफ से उनके भाई दानिश शकील ने प्रयागराज के करेली थाने में अर्जी देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद, परवेज अंसारी उर्फ परवेज अटाला, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद फैज, शमीम मौलाना, महफूज मंसूरी के खिलाफ धारा 420, 120 ए, 506, 467, 468, 471, 447, 387 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सैफ और फैज अतीक के साथ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मारपीट में भी शामिल रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जेल में बन्द अली से अतीक के किन-किन गुर्गों और प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों ने सम्पर्क किया था, इसके तथ्यों का भी पता लगा रही है।

Related posts

The Classic ‘Jeans & A Nice Top’ Look Is Making A Comeback

admin

राजस्थान पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया स्वागत

Clearnews

World’s Best Teens Compete in Microsoft Office World Championship

admin