खेलजयपुर

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। एक तो खास बात ये कि ये उनका विदेश में डेब्यू टेस्ट मैच था , उसपर से वे एक शतक लगा कर डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा यशस्वी ने कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये।
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए थे। इस तरह भारतीय टीम ने अभी तक वेस्टइंडीज पर 162 रनों की लीड हासिल कर ली है। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने 103 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि शुभमन गिल 6 रन पर ही आउट हो गए मगर विराट कोहली ने दम दिखाते हुए नाबाद 36 रन बनाए हैं।
भदोही के लाल-यशस्वी जायसवाल, ने कर दिया कमाल
भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल को घरेलू मैचों और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में मिले मौके को भुनाते हुए यशस्वी जायसवाल शानदार शतक जड़ दिया। वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। उनसे पूर्व शिखर धवन और पृथ्वी शॉ भी यह कमाल दिखा चुके हैं।शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में यह कमाल दिखाया था।
यशस्वी विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे यह कमाल दिखाने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। इतना ही नहीं वे वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता में 177 रन बनाए थे। वहीं पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 134 रनों की पारी खेली थी।
सहवाग और बांगर के अगाड़ी बन गए
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन की साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई। दोनों के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने सहवाग और संजय बांगर का रिकॉर्ड तोड़ा। बांगर और सहवाग की जोड़ी ने 2002 में मुंबई में 201 रन की साझेदारी करके रिकॉर्ड बनाया। सहवाग और वसीम जाफर ने 2006 में ग्रॉस आइसेल में 159 रन जोड़े थे। 1978 में सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी मुंबई में 153 रन की साझेदारी करने में कामयाब हुई थी। 1976 में गावस्कर और अंशुमान गायकवाड़ की जोड़ी ने किंगस्टन में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 136 रनों की साझेदारी की थी।
यशस्वी और रोहित ने 454 गेंदों का सामना किया
सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ने मिलकर कुल 454 गेंदों का सामना किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। मुरली विजय और शिखर धवन ने 2015 में फातुल्ला में बांग्लादेश के खिलाफ 407 गेंदों तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया था।
वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 461 गेंदों का सामना किया था। इस मामले में शीर्ष पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी है। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 2019 में 492 गेंदों तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया था। छठवीं बार टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विदेशी जमीन पर शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है।
रोहित के टेस्ट में 3500 रन पूरे
दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर टीम इंडिया ने अपनी पारी को 80 रनों से आगे बढ़ाया। मैच के पहले दिन 30 रनों पर नाबाद रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कॅरियर का दसवां शतक जड़ा। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए यह उनकी सातवीं रही। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर वे अभी तक 44 शतक जड़ चुके हैं। अपनी 103 रनों की शानदार पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कॅरियर में 3500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 मैचों की 86 पारियों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा
टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल डोमिनिका टेस्ट मैच के दौरान कमाल नहीं दिखा सके और वे 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 36 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन के खेल के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मनचाहे शॉट लगाए। वेस्टइंडीज की टीम की ओर से 9 गेंदबाजों को आजमाया गया मगर वे भारतीय बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके।
पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 162 रनों की लीड हासिल करते हुए मैच पर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए थे और यशस्वी जायसवाल 143 रनों पर नाबाद थे। यशस्वी ने अभी तक विराट कोहली के साथ 72 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।

Related posts

चार साल बैड गवर्नेंस, चुनावी साल में गुड गवर्नेंस की बात

admin

जयपुर : 21 जनवरी को मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

Clearnews

जयपुर (Jaipur) के निकट दांतली गांव से पकड़ा गया कुख्यात अपराधी (Notorious criminal) सुमेर, महेंद्र सिंह बन काट रहा था फरारी (Fugitive)

admin