कारोबारजयपुर

3 से 7 अगस्त तक आयोजित होगा नेशनल हैण्डलूम वीक… कार्ययोजना के अनुसार एवं समयबद्ध रूप से तैयारियां करने के निर्देश

बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 3 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले नेशनल हैण्डलूम वीक के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जयपुर के उद्योग भवन में विशिष्ट शासन सचिव नेहा गिरी एवं आयुक्त ओम कसेरा की मौजूदगी में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में गिरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जवाहर कला केंद्र में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक की तैयारियां कार्ययोजना के अनुरूप, टीम भावना के साथ एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने आयोजन के पांच दिन में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की प्रजेंटेशन के जरिए समीक्षा की। उन्होंने स्टॉल्स की संख्या एवं उन पर मिलने वाले उत्पादों की जानकारी लेते हुए खादी बोर्ड, रूडा, बुनकर संघ एवं सम्बन्धित संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टॉल पर लगाए जाने वाले उत्पादों की विभिन्नता एवं उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे आमजन प्रदेश की विभिन्न हैण्डलूम शैली से परिचित हो पाएं एवं उसकी खरीद कर सकें।
अतिरिक्त निदेशक एसएस शाह ने बताया कि आयोजन स्थल पर 80 से अधिक स्टॉल लगाने की कार्ययोजना पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने राजस्थान हैण्डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न हथकरघा उत्पादों की जानकारी लेकर आरएचडीसी उपप्रबंधक को निर्देश दिए कि विशिष्ट हैण्डलूम उत्पादों को आयोजन स्थल पर रखा जाए। उन्होंने राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से आयोजित होने वाले क्रेता-विक्रेता सम्मेलन की तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीद-बिक्री प्रोत्साहन को लेकर विशेष तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने नेशनल हैण्डलूम वीक की विशेष पहचान बनाने के लिए टैगलाइन का उपयोग कर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयोजन में बड़ी खरीद को बढ़ावा देने की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यशाला में ब्लॉक प्रिंटिंग शैली विषय पर विशेष चर्चा आयोजित कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आयोजन से हैंडलूम स्टार्टअप्स को भी जोड़ने की तैयारियों करने के निर्देश प्रदान किए।
समीक्षा बैठक में आयुक्त ओम कसेरा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन के जरिए प्रदेश के बुनकर हथकरघा एवं खादी उत्पादों की विशिष्ट पहचान कायम होगी इसलिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं। उन्होंने 6 अगस्त को आयोजित होने वाले फैशन शो की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आयोजन के प्रथम दिन होने वाली प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की तैयारियां की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन आयोजन में विशेष रूप से युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
नेशनल हैण्डलूम वीक कार्यक्रम विवरण
पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आयुक्त कसेरा ने बताया कि जवाहर कला केंद्र में 3 अगस्त से 7 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रदर्शनी, 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक एवं 4 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, 4 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यशाला, 6 अगस्त को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक फैशन शो का आयोजन होगा।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएस शाह, विपुल जानी, सीईओ आरईपीसी पीआर शर्मा, संयुक्त निदेशक संजय मामगेन, उप प्रबंधक आरएसडीसी राजेन्द्र कुमार मित्तल, उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र जयपुर तपन शर्मा, परियोजना प्रबंधक रूडा मयंक मोहन जोशी, उत्पादन अधिकारी बुनकर संघ एनसी गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

भ्रष्टाचार (corruption) के सूत्र उच्चाधिकारियों (higher officials) तक पहुंचे तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/ACB) के पास पहुंचने लगी घोटालों (scams) की शिकायतें (complaints)

admin

Der schamlose gender Podcast funktioniert Singles & Partner Fordern Sie das Glück in ihrem zurück Geschlechtsverkehr wohnt

admin

महंगाई विरोधी रैली में जयपुर से जाएंगे 5 हजार कार्यकर्ता

admin