क्राइमजयपुर

फर्जी जीएसटी पंजीयन पर विभाग का कस रहा शिकंजा

फर्जी जीएसटी पंजीकरण और फर्जी आईटीसी को रोकने हेतु एक विशेष अभियान राष्ट्रीय स्तर पर 16 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक चलाया गया था। इसी क्रम में राजस्थान में अब तक जीएसटीएन/डीजीएआरएम द्वारा 1380 संदिग्ध पंजीकृत व्यवहारियों के नाम भेजे गए तथा स्थानीय स्तर पर 237 चिन्हित किए गए। कुल 1617 जीएसटी नंबर में से 1606 की जांच की गई जिसमें से 290 व्यवसायी असत्यापित पाए गए। इन असत्यापित फर्मों में से ₹21330.68 लाख की आईटीसी शामिल होने की संभावना है। विभाग द्वारा अब तक 2620.76 लाख की आईटीसी ब्लॉक कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा बोगस/ अस्तित्वहीन फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही पूर्व में ही प्रारंभ कर दी गई थी।वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि इस अभियान द्वारा फर्जी फर्मो पर लगातार राजस्व रिसाब रोकने में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल हुई है।

Related posts

कर्फ्यू और हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से हो पालना

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin

प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान राज्य सरकार का प्रमुख ध्येयः सीएम गहलोत

Clearnews