क्राइम न्यूज़चित्तौड़गढ़

बजरी रॉयल्टी को लेकर उपजे विवाद व फायरिंग में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त

मंगलवार 19 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित हीरा होटल पर रॉयल्टी नाका कर्मियों व होटल संचालकों के बीच उपजे विवाद, मारपीट व फायरिंग के मामले में सदर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में तीन बोलेरो सहित चार वाहन को जप्त किया गया है। मंगलवार शाम हुई फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हुए थे जिसमें से एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार शाम को बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन वालों को सहयोग देने की आशंका में रॉयल्टी नाका कर्मियों का हाईवे पर रिठोला चौराये के पास हीरा होटल के संचालकों से विवाद हुआ। नाकाकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल पर हमला कर दिया। नाकाकर्मियों ने विवाद बढने पर भुपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु को मौके पर बुला लिया, जिसने आते ही बारह बोर बन्दुक से फायर कर दिया, जिससे चार व्यक्ति फायरिंग से घायल हुए। घायल डालु जाट की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
शहर के नजदीक हुई फायरिंग की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बुद्धराज टांक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ हरेंद्र सिंह सौदा मय जाब्ता व डीएसटी टीम जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल आरोपियों बराड़ा थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी करण सिंह पुत्र गोविन्दसिंह राजपुत (55), बलवन्त सिंह उर्फ बलविरसिंह पुत्र भगवतसिंह राजपुत (40), जीवन पुत्र मुलचन्द्र रावत (24), हाउसिंग बोर्ड कुम्भानगर चितौडगढ़ निवासी मुकेश पुत्र मोहनलाल छीपा (40), करणीमाता का खेड़ा प्रतापनगर चितौडगढ़ निवासी दिनेश पुत्र रुपलाल कीर (28) व लालजी का खेड़ा थाना सदर चितौडगढ़ निवासी सुखदेव पुत्र किशनलाल गुर्जर (26) को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त तीन बोलेरो व एक जीप को जब्त किया गया है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे है। घटना में सम्मिलित वांछित मुख्य आरोपी भुपेन्द्र सिंह उर्फ टम्मु सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के लिये विभिन्न स्थानों पर तलाश के लिये पुलिस को भेजा गया है।

Related posts

पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के 5500 अश्लील वीडियो वायरल

Clearnews

गहलोत के इन मंत्री पर 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप

Clearnews

ऑस्ट्रेलिया : चाकू लेकर घुसे शख्स ने मॉल में घूम रहे लोगों पर किये ताबड़तोड़ वार, कइयों को उतारा मौत की घाट

Clearnews