रोजगारसीकर

Sikar: चयनित सुरक्षा गार्डों का सम्मान समारोह आयोजित

एनएसडीसी इंटरनेशनल स्किल सेन्टर पर विदेश जाने के लिए चयनित हुए 11 सुरक्षा गार्ड का रामू का बास सीकर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, एजीएम नाबार्ड एमएल मीणा, लेरनेट स्किल राजस्थान के रीजनल हेड वेदप्रकाश गोयल, सीकर सेन्टर हेड सुरेन्दर सिंह धेतरवाल, टोंक सेन्टर हेड दशरथ सिंह राजावत, धर्मेन्द्र शर्मा, नेशनल यूथ अवॉर्डी सुदेश पूनिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सरस्वती ने विदेश के लिए चयनित हुए सभी 11 अभ्यर्थियों को वीजा टिकट व ऑफर लेटर के साथ राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर शुभकामनाओं के साथ बिदाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को लेरनेट व एनएसडीसी के सहयोग से विदेश जाने का एक अच्छा अवसर मिला है, विदेश जाकर हमे देश का नाम रोशन करना है, पूरी ईमानदारी व निष्ठा साथ काम करना है, हम अपने बाकी साथियों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी देवें ताकी उन लोगों को भी विदेश जाने का मौका मिले।
नाबार्ड के एजीएम एमएल मीणा ने भी सभी चयनित युवाओ का हौसला अफजाई करते हुए युवाओ को सन्देश दिया कि अभी हमारे पास आगे बढ़ने का मौका है। हमे समय के अनुसार अपने आप को कुशल बनाना है और विदेशों में जाकर देश , परिवार का नाम रोशन करना है। एनएसडीसी स्टेट एंगेजमेंट ऑफिसर रामू मुंगोती ने भी एनएसडीसी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि हम इंग्लिश लेंग्वेज स्किल सीखकर अलग—अलग देशो में काम कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेरनेट स्किल के राजस्थान हेड वेदप्रकाश गोयल ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की बजट घोषणा अनुसार देश मे 30 इंटरनेशनल स्किल सेन्टर खोले हैं, जिसमे सीकर भी एक है, जिसका फायदा सीकर व आस—पास के जिलों को मिलेगा। इस सेन्टर के द्वारा विदेशी मापदंडो को पूरा कर आसानी से विदेश में सुरक्षित नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सीकर सेंटर हेड सुरेन्दर सिंह द्वारा सभी अति​थियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

भारतीय रेलवे में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Clearnews

सड़क सुरक्षा नियमों में लापरवाही पड़ेगी भारी

admin

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव

admin