क्राइम न्यूज़जयपुर

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोपी जेल भेजते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर हुआ फरार, कुछ ही समय में दोबारा पकड़ा गया

प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस की टीम द्वारा सोशल मीडिया के मार्फ़त गांव की महिलाओं से छेड़छाड़ और प्रत्यक्ष रूप से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी मनीष धोबी पुत्र रेवांकर उर्फ लाला (23) निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़ को शुक्रवार 20 जुलाई को गिरफ्तार किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के आदेश प्राप्त किए। जेल ले जाते समय आरोपी पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। जिसे कुछ ही समय में तीन थानों की पुलिस व डीएसटी ने साइबर सेल के सहयोग से सिविल लाइन के खंडहर से पकड़ लिया।
कुमार ने बताया कि पीड़ित महिलाओं द्वारा साइबर सेल पर एक परिवाद दिया था। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप नंबर और लड़की के नाम से बनी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज भेजना बताया। अज्ञात आरोपी महिलाओं को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर बात करने का दबाव बना रहा था। किसी को बताने पर पति को जान से मारने की धमकी देता है।
इसी बीच 18 जुलाई को गांव मानपुरा निवासी ठेकेदार हरीश कुमावत द्वारा थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी गई कि उनके गांव का मनीष धोबी जब गांव की महिलाएं मंदिर में जाती है वह वहां आकर उनके सामने अश्लील इशारे करता है। गांव में अकेली होने पर महिलाओं के घर जाकर उन्हें बोलता है कि तुम्हारा भाई या पति आए तो कहना तेरा बाप मनीष आया था। परेशान होकर 16 जुलाई को ग्रामवासी इकट्ठे होकर मनीष के घर गए और उसके पिता रेवा शंकर को उलाहना दिया तो शाम को दोनों बाप बेटे गांव आए और धक्का-मुक्की व गाली गलौज कर कहा कि तुम्हारी घर आने की हिम्मत कैसे हुई। इसके साथ ही पिता रेवा शंकर ने धमकी दी कि मनीष की मां से तुम सब के विरुद्ध sc-st व छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगे।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि साइबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से दोनों मामलों में अभियुक्त मनीष का होना पाया जाने पर इसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर जेल भेजते समय आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। जिसे कुछ समय बाद ही पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

राजस्थान में खनिज संपदा के सम्बंध में जनवरी अंत तक तैयार होगी सभी जिलो की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट

admin

Rajasthan: कलेक्टर पर गिरी गाज..! 25 लाख रुपये रिश्वत के आरोप में पद से हटाया

Clearnews

अब सोशल मीडिया पर बरसे गहलोत, कहा सोशल मीडिया छवि धूमिल करने का काम कर रहा

admin