कारोबारदिल्ली

ट्विटर की नीली चिड़िया हुई X… नाम, URL और लोगो बदला, ट्विटर को अब X बोलिये

ट्विटर का लोगो बदला जा चुका है। अब तक ट्विटर के लोगो में चिड़िया दिखती थी, लेकिन अब दिखेगा X। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर ओपन हो जाएगा। अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि X कहा जा सकता है। हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Twitter अब X है। X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे। Twitter का लोगो बदला जा चुका है। अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा। अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे… दरअसल Twitter के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है।
ट्विटर का लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है। लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि ट्विटर ब्रांड खत्म करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है? बने बनाए ब्रांड को क्यों खत्म कर रहे हैं मस्क? नाम बदलने से क्या बदल जाएगा? वगैरह.. वगैरह..
दरअसल X लाने के पीछे एलन मस्क का एक बड़ा प्लान है मोटे तौर पर कहें तो इस प्लैटफॉर्म से उन्हें ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करना है।
एलन मस्क का प्लान था बिलकुल क्लियर
ट्विटर खरीदने के समय ही मस्क ने अपनी योजना साफ़ कर ली थी। उन्होंने कहा था कि ट्विटर को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।
ट्विटर था घाटे में
ट्विटर काफी समय से नुकसान में रहा है और एलन मस्क ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ ट्विटर से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के अनुसार इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं। पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव।
एलन मस्क ने कहा है कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड ख़त्म कर दिया जाएगा और इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने नए लोगो का डिज़ाइन भी जारी कर दिया।
X है एक टर्म
एलन मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है जहां हर कुछ किया जा सकता है। आने वाले समय में X प्लैटफ़ॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है। एलन मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है जहां हर कुछ किया जा सकता है। आने वाले समय में X प्लैटफ़ॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है। एलन मस्क ने काफी पहले ही ट्विटर को X Corp में तब्दील कर दिया था। इस साल अप्रैल से ही ट्विटर ने अपने पार्टनर्स से ऑफिशियल डिलींग के लिए X Corp का नाम यूज करने को कहा था।
सुपर ऐप की तरह काम करेगा X
एलन मस्क को चीनी ऐप We Chat काफ़ी पसंद है और उन्होंने काफ़ी पहले भी कहा था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं। बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है।
सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ही ऐप में अलग अलग सर्विस, जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस दी जाती है।
ट्विटर का नया दौर X के तौर पर…
अब ये ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है। पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे धीरे पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा। एलन मस्क ने इंटर्नल ईमेल में अपने कर्मचारियों से ट्विटर की जगह X नाम यूज करने के लिए कह दिया है।

Related posts

डिप्टी एनएसए विक्रम मिसरी संभालेंगे देश के विदेश सचिव की जिम्मेदारी

Clearnews

How try their matchmaking together with your moms and dads?

admin

32red Online win real money without deposit casino Remark

admin