जयपुररोजगार

राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती को लेकर आवेदकों में जबरदस्त उत्साह 10 दिनों में आए 6 हजार से ज्यादा आवेदन

राजस्थान आवासन मंडल में लगभग 30 सालों बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले 10 दिनों में विभिन्न पदों के लिए 6 हजार से ज्यादा आवेदकों ने पंजीकरण करवाया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल में विभिन्न 258 पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। आवेदक अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई तक सहायक प्रोग्रामर के लिए कुल 243, परियोजना अभियंता कनिष्ठ के लिए 543, परियोजना अभियंता सिविल के लिए 1154, सूचना सहायक के लिए 465, कनिष्ठ लेखाकार के लिए 1463, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 26, वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 46, परियोजना अभियंता विद्युत के लिए 343, कनिष्ठ सहायक के लिए 1308 और कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 599 आवेदकों ने आवेदन किया है। इस तरह प्रदेश भर से कुल 6190 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अरोड़ा ने कहा कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था) के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्णतया ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपादित कराने के लिए संकल्पित और कटिबद्ध है।
कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
अरोड़ा ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्यवाही और घटनाक्रम पर कड़ी और पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी भी पूरी तरह मुस्तैद और सजग रहेगी।
18 अगस्त रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
अरोड़ा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ हो गई थी। आवेदक 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक rhbexam.in वेबपोर्टल या आवासन मण्डल की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/rhb के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए हैल्पलाइन (प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक) 9363322818/0141-2740064 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है पिछले दिनों अब तक 100 से अधिक लोग ने हेल्पलाइन के जरिए भी परीक्षा से जुड़ी सूचना और जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।

Related posts

राजस्थान में प्राइवेट बसों (private buses) का चक्कों (wheels)के लगा ब्रेक, बस संचालकों (bus operators) ने परिवहन कार्यालय (transport office) के बाहर दिया धरना

admin

Jaipur: आरपीए में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या, लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

Clearnews

दूसरे चरण के मतदान में भी कोरोना गाइडलाइन की कड़ाई से पालना

admin