अलवरसामाजिक

पाकिस्तान गयी अलवर की अंजू अपने पिता से बोली, अब कभी फोन मत करना..!

अंजू के पाकिस्तान जाकर इस्लाम धर्म अपनाने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह की खबरों के बाद पिता गया प्रसाद ने अपनी बेटी से बात की। बुधवार शाम को गया प्रसाद ने करीब 15 मिनट तक वीडियो कॉल के जरिए अंजू ने बात की। पिता ने अंजू को भारत छोड़ पाकिस्तान जाने पर फटकार लगाई और आखिर में कहा कि अब तुम हमारे लिए मर चुकी हो। वहीं, गुरुवार सुबह बेटी अंजू ने भी मैसेज भेज कर पिता को कह दिया कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो आप मुझे कभी फोन मत लगाना। अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला सामने आने के बाद गया प्रसाद का परिवार सदमे में है।
21 जुलाई को पाकिस्तान जाने के बाद बुधवार शाम को पिता गया प्रसाद की पहली बार अंजू से बात हुई। गया प्रसाद ने बेटी अंजू को पाकिस्तान जाकर नाम, धर्म और पति बदलने की खबरों को लेकर जमकर फटकार लगाई। करीब 15 मिनट तक हुई वीडियो कॉल के दौरान गया प्रसाद ने अंजू को उसके भारत छोड़ने के बाद के हालातों के बारे में बताया।
पाकिस्तान जाने के बाद अंजू की पिता से पहली बातचीत
गया प्रसाद ने अंजू को बताया कि उसके बेटा-बेटी किस तरह से उसके लिए बिलख रहे हैं, तो वहीं परिवार सदमे के दौर से गुजर रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं है। आखिर में पिता गया प्रसाद ने अंजू से कहा कि अब तुम हमारे लिए मर चुकी हो। अब भारत वापस मत आना। गया प्रसाद ने बुधवार शाम को 5 बजे अंजू से बातचीत के दौरान उसे जमकर फटकार लगाई थी। गुरुवार सुबह करीब 11ः45 पर अंजू ने पिता गया प्रसाद के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया।
तीन लाइन का मैसेज आया
अंजू की तरफ से व्हाट्सएप पर 3 लाइन का मैसेज आया। अंजू ने अपने पिता गया प्रसाद को लिखा कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो अब मुझसे बात मत करना। गुरुवार को अंजू का व्हाट्सएप मैसेज आने के बाद पिता गया प्रसाद ने आशंका जताई है कि अंजू का ब्रेनवाश किया गया है। गया प्रसाद को आशंका है कि वीडियो कॉल के दौरान भी जिस तरह से अंजू से बात कर रही थी, उससे लग रहा था कि वह दबाव में है। नसरुल्लाह के साथ कुछ और लोग अंजू के आसपास मौजूद थे।

Related posts

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

admin

राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Clearnews

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin