जयपुरराजनीति

राजस्थान में गहलोत नहीं बल्कि ‘गृहलूट’ की सरकार: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए इसे गहलोत सरकार नहीं, गृहलूट सरकार करार दिया है। नड्डा ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में हुई भाजपा कोर कमेटी बैठक के बाद मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार नहीं है, यह गृह लूट सरकार है जो अपनी जनता और अपने घर को लूटकर दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की बानगी है लाल डायरी, जिसमें भ्रष्टाचार के काले कारनामें बंद है। कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है। जनता जान चुकी है कि यह सरकार लूट की सरकार है। प्रदेश में प्रतिदिन 18-19 दुष्कर्म के मामले – हत्या के मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं। दलितों पर अयाचार के मामलों की बात करें तो वर्ष 2022 तक आठ हजार मामले दलित उत्पीडन के दर्ज हुए है। प्रदेश में हर दिन दलितों पर हमले बढ़ रहे हैं, युवाओं के साथ रीट पेपर लीक मामले और अन्य पेपर लीक के मामलों में अचार किया जा रहा है।
नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज से जनता बेहद आहत है। राजस्थान का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां की जनता अब बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों की बदहाली इस कदर है कि |10500 से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई। किसान करने का मजबूर है। बिगड़ती कानून व्यवस्था जंगलराज, दलित और महिला उत्पीड़न से प्रदेश शर्मिंदा रहा है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा “आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर हम आश्वस्त हैं कि जनता का एकतरफा आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेंगे।” उन्होंने कहा ” केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के साधारण व्यक्ति सहित हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है, जिसमें दलित पंक्ति, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया है। केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बल पर हम पूर्ण बहुमत का दावा करते हैं।”
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश कार्यालय में चुनाव की दृष्टि से भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं पर बारीकी से चर्चा की गई। उन्होंने भाजपा की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे “नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को एक सफल अभियान बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब गहलोत सरकार को नहीं सहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक अगस्त को जयपुर में विशाल महाआंदोलन किया जाएगा जिसमें सचिवालय घेराव करने के लिए प्रदेश की जनता लाखों की संख्या में जयपुर पहुंच रही है।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा कोर कमेटी एवं संगठनात्मक बैठक में हुई चर्चा के संबंध में बताते हुए कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत एक अगस्त को जयपुर में विशाल प्रदर्शन कर सचिवालय घेराव किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले महीनों में प्रदेश सरकार को घेरने और भाजपा संगठन को और अधिक मजबूती देने के लिए संभाग, विधानसभा, जिला, शक्ति केन्द्र और मण्डल स्तर पर अनेक कार्यक्रम और यात्राओं की रचना तैयार की गई है।

Related posts

किसान आंदोलन मजबूत करने के लिए मजदूरों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों व आढ़तियों के 40 फीसदी समुदाय को साथ लाएगी कांग्रेस

admin

जयपुर व्यावार महासंघ में जुड़े 17 नए सदस्य

admin

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

admin