मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालाकि सदन के नियमो के अनुसार प्रधानमंत्री का जवाबी भाषण ख़तम होने के बाद विपक्ष के प्रवक्ता गौरव गोगोई उनके प्रत्युत्तर में प्रश्न पूछने का अधिकार रखते थे ,पर विपक्ष ने पीएम का भाषण ख़तम होने से पूर्व ही सदन से वाकआउट कर दिया।और आज प्रेस कांफ्रेंस कर बात कर रहे हैं। विपक्ष के इस रवैय्ये पर इस पर लोगों द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं कि वे केवल प्रश्न पूछते हैं,जवाब नहीं जानना चाहते।
कांग्रेस नेता की यह प्रतिक्रिया अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के एक दिन बाद आई है
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह “शर्मनाक” है कि उनकी ‘भारत माता’ टिप्पणी को संसद से हटा दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा की राजनीति के कारण एक राज्य बर्बाद हो गया है। इसलिए मैंने कहा कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या की गई है। पहली बार, इन शब्दों को संसद से हटा दिया गया।”
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में अंत में मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट की। इन 2 मिनट में भी पीएम हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना 2 दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन पीएम ने आग बुझाने से मना किया। पीएम आग बुझाना ही नहीं चाहते वे तो खुद मणिपुर को जलाना चाहते हैं।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं। दुष्कर्म हो रहा है, बच्चों को मारा जा रहा है। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री हंस कर बोल रहे थे। मुस्कुरा रहे थे। वो जोक मार रहे थे। प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता है। अगर देश में ऐसा हो रहा है तो प्रधानमंत्री को दो घंटे यह नहीं करना चाहिए था। विषय कांग्रेस पार्टी नहीं था, विषय मणिपुर था, मणिपुर जल रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं करीब 19 साल से राजनीति में हूं और करीब हर राज्य में, चाहे बाढ़ आए, सुनामी आए, हिंसा हो, हम जाते हैं… 19 साल के अनुभव में मैंने जो मणिपुर में देखा, वह मैंने पहले कभी नहीं सुना। मैंने संसद में कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी ने मणिपुर में भारत की हत्या की।