चुनावसामाजिक

राजस्थानः राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने किया झण्डावंदन और कहा कि राजस्थान की जनता को राहत देता रहूंगा कोई आलोचना करे तो कोई चिंता नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झंडावंदन कर कर परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर भी झण्डा फहराया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि मेरा लक्ष्य राजस्थान को प्रथम राज्य बनाने का है। उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि ज्वार, बाजरा, तिलहन पैदावार के मामले में देश राजस्थान पहले स्थान पर है।
गहलोत ने इस दौरान डॉक्टर्स को भी बधाई दी है और राइट टू हेल्थ से उचित क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निराकरण में राजस्थान सबसे आगे है। गहलोत बोले कि राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां पर हर व्यक्ति की न्यूनतम आय तय की है। यहां पर हर व्यक्ति को सरकार लाभ दे रही है और सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमारा काम तेजी से चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी योजना का भी जिक्र किया और कहा उस पर काम किया जा रहा है जबकि ये योजना पिछली सरकार की है। पुलिस विभाग में प्रमोशन की व्यवस्था पर बदलाव किये जाने की घोषणा की है।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता को राहत देता रहूंगा क्योंकि मैं यहां की जनता का ट्रस्टी हूँ। उन्होंने सवाल किया कि क्या यहां की जनता के पैसा का जनता को राहत देना गलत है ? हम यहां पर हम लोगों को राहत दे रहे हैं। अगर इसकी कोई आलोचना करता है तो मैं उसकी चिंता नहीं करता। महिलाओं को दी जाने वाली राहत जारी रहेगी। किसानों के लिए भी आयोग बनाया जा रहा है ताकि, किसानों की जमीन नीलाम न हो सके। यहां पर युवाओं के लिए काम किया जा रहा है।
इससे पूर्व गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। उन्हीं के त्याग और संघर्ष के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं।
मुख्यमंत्री ने गहलोत ने कहा है कि कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करें और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियों के विरूद्ध एकजुट रहें। गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, सामाजिक समरसता और सहिष्णुता जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें। यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, उप मुख्य सचेतक को अधिकृत किया गया था। आज सुबह 28 मंत्रियों ने राज्य के अलग-अलग जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। नागौर से आने वाली उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को भी ध्वजा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

Related posts

RSS प्रतिनिधि सभाः संघ शिक्षा वर्ग के पाठ्यक्रम में बदलाव

Clearnews

‘तीसरा कार्यकाल देश के बड़े फैसलों के लिए समर्पित’: नतीजों के बाद बोले पीएम मोदी

Clearnews

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी धावकों के साथ मैराथन में लिया हिस्सा

Clearnews