जयपुरप्रशासन

मल्टीकल्चरल सेंटर बनेगा जयपुर का रवींद्र मंच, 287.70 करोड़ रुपए की लागत से 4 रेलवे ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

सांस्कृतिक गतिविधियों के हृदयस्थल जयपुर के रवीन्द्र मंच को मल्टीकल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, जयपुर कथक केंद्र का भी आधुनिकीकरण होगा। राज्य सरकार द्वारा दोनों ही केंद्रों के सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 4 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से रवीन्द्र मंच पर 3 करोड़ रुपए से विकास कार्य होंगे। इससे मुख्य सभागार की कुर्सियों के फिक्चर्स व कारपेट एवं आंतरिक साज सज्जा, स्टेज लाइट व्यवस्था के लिए कंसोल, साउंड सिस्टम सहित आधुनिक उपकरण, एयरकंडीशन के सुधार कार्य होंगे।
साथ ही, रवीन्द्र मंच पर नवीन कैफेटेरिया का निर्माण, अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस, पुस्तकालय, अभिलेखागार/फोटो गैलेरी, खुला गार्डन मंच, वर्तमान भवन के बाहरी सौन्दर्यीकरण के कार्य, प्रदर्शनी स्थल एवं शिल्पग्राम सहित विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।
कथक नृत्य शैली के प्रमुख जयपुर कथक केंद्र में भी 1 करोड़ रुपए की लागत से केंद्र का आधुनिकीकरण होगा। इसमें वर्तमान भवन में मरम्मत, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट कक्षा कक्षों का निर्माण, प्रशिक्षण कक्षों में सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।
बीकानेर, नागौर, सीकर एवं चूरू में बनेंगे आरओबी
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 4 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस पर 287.70 करोड़ रुपए व्यय होंगे। गहलोत की स्वीकृति से एक लाख टी.वी.यू. से अधिक की लेवल क्रॉसिंग्स पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा।
बीकानेर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 27, नागौर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 72, सीकर में लेवल क्रॉसिंग संख्या 189 एवं चूरू में लेवल क्रॉसिंग संख्या 167-A पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इससे यातायात सुगम होगा तथा वाहन चालकों एवं राहगीरों के समय की बचत होगी।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) व अर्जेंटीना (Argentina) बढ़ाएंगे पारस्परिक सहयोग (mutual cooperation)

admin

जनसंपर्क अलंकरण समारोह: आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को मिला ’जनसंपर्क श्री’ पुरस्कार…पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन सहित 24 विभूतियां हुई सम्मानित

Clearnews

Rajasthan: पुलिस चलाएगी ऑपरेशन लाडली के तहत बाल विवाह

Clearnews