Uncategorized

Rajasthan: श्री वीर तेजाजी पशु मेला 30 अगस्त से 14 सितम्बर तक…पशुपालन विभाग ने प्रारंभ की आवश्यक तैयारियां

राजस्थान का प्रसिद्ध श्री वीर तेजाजी पशु मेला 30 अगस्त से 14 सितंबर तक परबतसर में आयोजित होगा। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने पशु मेला चौकी की स्थापना के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थायें प्रारम्भ कर दी हैं।
इस भारत विख्यात पशु मेले में सुप्रसिद्ध नागौरी नस्ल के बैल, मारवाड़ी ऊंट, घोड़े इत्यादि पशु का क्रय-विक्रय करने के लिए भारत के प्रत्येक भाग से व्यापारी आते हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पशु मेले में राजस्थान के अलावा समीपस्थ राज्यों, विशेष रूप से उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब से बड़ी संख्या में पशुपालक व व्यापारी आते हैं।
कार्यालय उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी ने बताया कि 26 अगस्त को मेला चौकी की स्थापना और 30 अगस्त को झण्डारोहण का कार्यक्रम होगा। मेले में पशु प्रदर्शनियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, पशु प्रतियोगितायें 31 अगस्त व 1 सितंबर को आयोजित होंगी। इसके बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम 2 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

Related posts

Just Two Surface Devices May Have Caused Pulled Recommendation

admin

World Cup 2023 Final : 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में होगा मुकाबला

Clearnews

3 Books to Help You Create a New Lifestyle that Lasts

admin