जयपुररोजगार

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न-पत्र व ओएमआर शीट में 5 वां विकल्प भी दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवे विकल्प का चयन करना होगा।
आयोग सचिव ने बताया कि आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसमें प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिये जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5 वें विकल्प का चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखनी होगी ओएमआर शीट की कार्बन प्रति
अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।
वरिष्ठ अध्यापक-संस्कृत (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022, काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-संस्कृत (माध्यमिक शिक्षा )प्रतियोगी परीक्षा-2022 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 31 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संबंधित अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से जरिए एसएमएस भी सूचित किया जा रहा है।
आयोग सचिव ने बताया कि 10 से 23 अगस्त 2023 तक उक्त परीक्षा के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पुनः अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित दिनांक को आयोग कार्यालय में पूर्व में जारी काउंसलिंग पत्र के साथ ही उपस्थित होना होगा। इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की हो।

Related posts

छोटू राम ने भरी बड़ी उड़ान, एसीबी ने कतरे पर, 90 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, महापौर ने लिखा था ठेकेदारों के भुगतान पर निगरानी के लिए पत्र, लेकिन एसीबी की निगम की सभी शाखाओं पर निगरानी

admin

आधी राजधानी होगी चकाचक, आधी कचरे के ढ़ेरों से सड़ेगी, नगर निगम हेरिटेज ने बीवीजी कंपनी को किया टर्मिनेट

admin

2 घंटे के भीतर नई ट्राई -साइकिल पाकर जसविंदर सिंह हुआ निहाल

admin