क्राइमबाड़मेर

हाईवे पर ट्रक से केमिकल निकाल सौदा करते ड्राइवर व खरीदार गिरफ्तार, 50 ड्रमों में भरा 10000 लीटर ज्वलनशील केमिकल जब्त

बाड़मेर के पुलिस थाना बालोतरा ने ट्रांसपोर्ट नगर चतुर्थ चरण औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में खड़े एक ट्रक से 10000 लीटर ज्वलनशील केमिकल बरामद किया है। इसके साथ पुलिस नेआरोपी रोशन खान पुत्र फतेह खान (27) निवासी मीरपुरा थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर और जुंझार सिंह पुत्र पहाड़ सिंह राजपूत (40) निवासी राणकदेव धारवी कल्ला थाना शिव जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि गश्त के दौरान एसएचओ बालोतरा उगम राज सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर चतुर्थ चरण में खड़े एक ट्रक में भारी मात्रा में अवेध केमिकल भरा हुआ है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा व सीओ श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में थाना बालोतरा से टीम गठित की गई।
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। ट्रक की तलाशी में बिना वैध कागज के 200 लीटर के 50 प्लास्टिक के ड्रमों में 10 हजार लीटर ज्वलनशील केमिकल भरा हुआ था। केमिकल से भरे ट्रक को जप्त कर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक रोशन खां और केमिकल भरवाने वाले आरोपी जुंझार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

पीओके में लगाए जा रहे टेलीकम्युनिकेशन टॉवर और आतंकियों के सिग्नल जम्मू की जेलों तक पहुंच रहे

Clearnews

25 जून तक पेश करनी होगी धर्मस्थल कमेटियों को रिपोर्ट

admin