जयपुरशिक्षा

मुख्यमंत्री गहलोत की मंजूरी मिली… अब 131 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित

राजस्थान सरकार प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विविध श्रेणी के 131 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति से प्राथमिक स्तर के 42, उच्च प्राथमिक स्तर के 56 एवं उच्च माध्यमिक स्तर के 33 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित किया जाएगा। इनमें 8 बालिका विद्यालय भी शामिल हैं। इनमें जयपुर के 27, अलवर के 15, बारां के 13, जोधपुर के 12, बाड़मेर व झुंझुनूं के 10-10, भीलवाड़ा व करौली के 7-7, दौसा व डूंगरपुर के 6-6, नागौर के 5, भरतपुर के 4, अजमेर के 3, जालोर के 2 तथा कोटा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व चूरू के 1-1 विद्यालय शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के लिए घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थानः जवाहर कला केन्द्र में जूनियर्स के साथ समर कैम्प शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दिए कामयाबी के टिप्स, बच्चों संग गुनगुनाया ‘हम होंगे कामयाब एक दिन‘ गीत

Clearnews

जयपुरः रिम्स के रूप में विकसित होगा आरयूएचएस अस्पताल..750 करोड़ की लागत से चरणबद्ध रूप से होगा काम

Clearnews

हौसला (Courage) और आत्मविश्वास (Self Confidence) से खेलें नयी पारी (New Inning)

admin