जयपुरयातायात

रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल: प्रस्तावित हडताल स्थगित, कार्मिकों के नियमित वेतन और पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्मिकों के वेतन, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति परिलाभो के नियमित और समयबद्ध भुगतान के लिये 200 करोड़ रूपये के रिजर्व का प्रावधान किया जायेगा । यह प्रावधान राज्य सरकार एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा, जिससे कार्मिकों को वेतन, पेंशन तथा एक माह के सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को किया जा सके। निगम के इस निर्णय से संयुक्त मोर्चे की प्रस्तावित हड़ताल को वापस लिये जाने की आपसी सहमति बनी है। संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने निगम अध्यक्ष आनंद कुमार और प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल का उनकी इस सकारात्मक पहल के लिये आभार जताया।
रोडवेज अध्यक्ष रविवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने बताया कि निगम में एक हजार बसों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति माह एक निश्चित सहयोग राशि आगामी 5 वर्षों तक प्रदान की जावेगी तथा 5 वर्ष की अवधि पश्चात उक्त बसें निगम की सम्पत्ति होगी। राज्य सरकार के उक्त कार्य से निगम को समुचित बसों की आपूर्ति हो पायेगी एवं आम जनता को नियमित रूप से सुविधापूर्ण परिवहन सुविधा निगम उपलब्ध करा पायेगा।
बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने रिक्त पदों पर भर्ती की मांग पर बताया कि निगम की ओर से पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव की पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार लगभग 2800 पदों की भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल ने परिवहन मंत्री, निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की उपस्थिति में अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा निगम अध्यक्ष को संयुक्त मोर्चे की महत्वपूर्ण मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देंशित किया गया था। जिसके सकारात्मक परिणाम आज प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक में सामने आये है।
बैठक में निगम अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक सहीत कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन ) अनीता मीना, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक एवं संयुक्त मार्चे से जुडे प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

यूक्रेन से वापस लौटने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण करेगी गहलोत सरकार

admin

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

admin

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

admin