जयपुरटेक्नोलॉजी

नेशनल इंजीनियर्स डे: पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय अभियंता दिवस

राष्ट्रीय अभियंता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 15 सितंबर को राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मुख्यालय पर विभागीय अभियंताओं एवं कार्मिकों द्वारा भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने कहा कि भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए,उनकी याद में आज देश इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। उन्होंने सभी को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभियंता किसी भी देश व प्रदेश के विकास व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र निर्माण में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपना योगदान दें।
माथुर ने कहा कि आज का यह दिन उन सभी अभियंताओं की मेहनत को सलाम करने का दिन है, जिनके अथक प्रयासों और खोजों की बदौलत आमजन का जीवन सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह प्रण लें की राज्य सरकार की प्रदेश को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने में अभियंता पूर्ण निष्ठा और लगन से कार्य कर इस मिशन को सफल बनायेंगे।
इस दौरान भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को और उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (एनएच) डीआर मेघवाल, मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) मुकेश भाटी और विभागीय अभियंता और कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

14 दिसम्बर को जयपुर जंक्शन से भी संचालित होने लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, पहली ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना

admin

दीपावली पर जगमगाया जयपुर…राम मंदिर भी बनाया: समुद्र मंथन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, हवामहल बना सेल्फी पॉइंट

Clearnews

‘मैं जब भी दिल्ली जाता हूं तो कुछ लेकर आता हूं, तुम होटल में क्या कर रहे थे…!’ डोटासरा को सीएम भजनलाल का करारा जवाब

Clearnews