बीकानेरस्वास्थ्य

78 वर्षीय बुजुर्ग के दस किलो ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. संदीप गुप्ता ने हनुमानगढ़ के नेठराणा निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग बुधराम के जांघ में फैली कैंसर की दस किलो गांठ का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया।
5 घंटे चला ऑपरेशन
कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि पांच घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के दौरान 10 किलो की गांठ सफलतापूर्वक निकाल ली गई, इस दौरान मरीज के मांसपेशियों, रक्तवाहिनियों, नर्वज आदि को बचाया गया।
मरीज लम्बे समय से अपने पैर में फैले ट्यूमर से परेशानी का सामना कर रहा था, इस दौरान उन्हें चलने फिरने उठने बैठने, तथा दैनिक कार्य करने के लिए मुश्किल हो रही थी। सभी जांचों के बाद मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। अब मरीज की हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट आने के बाद आगे के उपचार के लिए किमोथैरेपी, रेडियो थैरेपी करने पर विचार किया जाएगा।

Related posts

उपचार में लापरवाही तो सख्त कार्रवाई

admin

50 किलो पुरानी मिठाइयां एवं घेवर नष्ट कराया

admin

मनरेगा में सृजित होंगे 100 अतिरिक्त मानव दिवस

admin