जयपुरधर्म

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, सुबह से प्रथम पूज्य विघ्न विनायक का पूजन शुरू

आज भाद्रपद पद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज देश भर में गणेश जन्मोत्सव की धूम है। इस अवसर पर क्लीयरन्यूज परिवार की ओर से सभी पाठकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई। कामना है कि इस बार गणेश जी का आपके घर में आगमन हो और उनकी कृपा से परिवार में सभी के आर्थिक और शारीरिक कष्टों का निवारण हो। सुख-समृद्धि परिवार में बनी रहे।
आज घर-घर सुबह से ही गणेश जी पूजन किया जा रहा है। लोग यात्राएं निकालते हुए प्रसिद्ध मंदिरो में पूजन के लिए निकल पड़े हैं। देर रात तक गणेश जी के पूजन का यह सिलसिला जारी रहने वाला है। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश में लगभग सभी राज्यों में प्रथम पूज्य गणेश जी का पूजन शुरू हो गया है। घरों में पारंपरिक पकवान तैयार किये गये हैं।
इसे भी पढ़ें

आसुरी शक्तियों का नरसंहार करने के लिए लिये गये श्रीगणेश जी महाराज के आठ अवतारों की कथा


मुंबई के घरों में घर-घर में दूर-दूर से गणेश प्रतिमाएं घर लाकर उनका पूजन शुरू हो गया है। राजस्थान में घरों पर गणेश पूजन के अलावा प्रसिद्ध मंदिरों के लिए रात से ही यात्राएं निकल पड़ी है। लोग बड़ी संख्या में धूमधाम के साथ गाते-बजाते जयपुर के मोदी डूंगरी गणेश मंदिर, गढ़ गणेश मंदिर, रणथंभौर के गणेश जी मंदिरों के लिए रात से निकल पड़े। पद यात्रियों की थकान उतारने के लिए लोग उन्हें विश्राम कराने के साथ नाश्ता और भोजन तैयार करवा रहे हैं। यह काम रात से ही किया जा रहा है।

Related posts

देश के पर्यटन नक्‍शे में जुड़ेगा राजस्थान विधानसभा का डिजिटल म्‍यूजियम: देवनानी

Clearnews

राजस्थान की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह (Ex Governor Late Kalyan Singh) को श्रद्धासुमन (Homage) अर्पित किये, राज्य की मंत्रिपरिषद ने भी दी श्रद्धांजलि

admin

मोक्षधाम और कब्रिस्तानों में होगा सघन पौधरोपण

admin