जयपुरराजनीति

Rajasthan: कैबिनेट की बैठक आज, ईआरसीपी सहित कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बुधवार दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर बैठक प्रस्तावित है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने भी बैठक को लेकर सर्कुलर जारी किया है। हालांकि बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न वर्गों को साधने के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। चर्चा यह भी है कि कैबिनेट की बैठक में 10 से ज्यादा विभागों के कुछ प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी। इसके अलावा कई बोर्डों के गठन के प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। हालांकि इस बार मंत्रिपरिषद की बैठक नहीं होगी।
माना जा रहा है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल की यह अंतिम कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों को जयपुर में ठहरने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक आमतौर बुधवार को ही आयोजित होती आई है। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ममता भूपेश कैबिनेट की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हैं।
ईआरसीपी पर होगी चर्चा
25 सितंबर से ईस्टर्न कैनाल परियोजना के मुद्दे पर पूर्वी राजस्थान में प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी चर्चा होगी, जिसमें पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहने के निर्देश दिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक पहले 13 सितंबर को कोटा में प्रस्तावित थी लेकिन ऐनवक्त पर बैठक रद्द कर दिया गया था।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की समीक्षा, दीपावली (Deepawali) पूर्व ग्र्रेच्युटी (gratuity) भुगतान शुरू करने का दिलाया भरोसा

admin

Rajasthan : हम योजनाओं का पैसा भेजते हैं, यहां कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है-पीएम मोदी

Clearnews

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin