Tesla Optimus Robot viral Video:भारत के योग का दुनिया में डंका बज रहा है। योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक परेशानियों से उबरने में भी हमें और हमारे शरीर को सक्षम बनाता है। कई फायदे जानने के कारण ही आज हर किसी की ज़िन्दगी में योग कही न कही ज़रूर आ गया है या फिर ज्यादातर लोगो की डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है।
Tesla Optimus Robot Video: अभी तक आपने आजतक केवल इंसानों के योग करते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक रोबोट योग करते नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं, टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक अद्भुत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक रोबोट योग करते दिखाई दे रहा है। अभी तक आपने रोबोट को कई काम करते देखा होगा, लेकिन इस तरह योगा करते, यकीनन पहली बार देख रहे होंगे।वीडियो में रोबोट हूबहू इंसानों की तरह ही योग करता नजर आ रहा है।
टेस्ला का रोबोट ऑप्टिमस
आज के समय में टेक्नोलॉजी हर दिन कुछ ना कुछ कमाल का पेश कर रही है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के इस ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Humanoid Robot Optimus) को देखकर यकीनन खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है।
यहां देखें वीडियो :
Optimus can now sort objects autonomously 🤖
Its neural network is trained fully end-to-end: video in, controls out.
Come join to help develop Optimus (& improve its yoga routine 🧘)
→ https://t.co/dBhQqg1qya pic.twitter.com/1Lrh0dru2r
— Tesla Optimus (@Tesla_Optimus) September 23, 2023
क्या कर रहा है रोबोट ऑप्टिमस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, ऑप्टिमस अब अपने हाथों और पैरों को स्वयं-कैलिब्रेट करने में सक्षम है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ऑप्टिमस अब सामानों को स्वायत्त रूप से छांट सकता है। इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड ट्रेन्ड है। वीडियो इन, कंट्रोल आउट. ऑप्टिमस को विकसित करने (और इसकी योग दिनचर्या को बेहतर बनाने) में मदद करने के लिए हमारे साथ आएं।’
दुनिया हो गयी इम्प्रेस
वीडियो देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, वाकई टेक्नोलॉजी ने कमाल कर दिया है। बीते 24 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 30.5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सीईओ एलन मस्क ने प्रोग्रेस लिखकर रिएक्ट किया है। इसके साथ है रोबोट का नमस्ते करते हुए पोज भी शेयर किया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी रोबोट की इस नई एबिलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑप्टिमस बहुत सहज है। मैं प्रभावित हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! टेस्ला टीम की ओर से आश्चर्यजनक प्रगति। बहुत अच्छा। मैं क्षमताओं में अगली छलांग देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।