तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में किए गए राजस्थान के प्रयासों को सराहा गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2023 की सभी गतिविधियों में अव्वल रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव श्रीमती हेकाली जिमोमी एवं एडिशनल डीडीजी डॉ. एल स्वास्थिचरण ने राजस्थान में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में हुए नवाचारों एवं कोटपा एक्ट के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए राजस्थान को टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है। स्टेट नोडल ऑफिसर, एनटीसीपी डॉ. एसएन धौलपुरिया एवं एडिशनल एसपीओ श्री नरेंद्र सिंह ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
सिंह ने इस उपलब्धि के लिए तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, विभिन्न संस्थाओं एवं इस अभियान से जुडे़ सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन के माध्यम से युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इसके तहत 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त राजस्थान कार्ययोजना लागू कर जागरुकता कार्यक्रम, शपथ ग्रहण सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की गयी।
कार्यक्रम के दौरान दिये गये प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन-2023 में कोटपा एक्ट के तहत सेक्शन 4 एवं सेक्शन 6 के तहत सर्वाधिक चालान राजस्थान में किए गये। इसी प्रकार अभियान के तहत आईईसी गतिविधियों, तम्बाकू मुक्त गांवों, तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक परिसरों आदि गतिविधियों में भी राजस्थान अव्वल रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस अभियान में प्रतिदिन के हिसाब से कार्ययोजना तैयार की गयी। जिला कलक्टर एवं उप जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभागवार दायित्व एवं गतिविधियां सौंपी गई। मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का व्यापक स्तर पर उपयोग करने के साथ ही सघन मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग के माध्यम से अभियान को सफल बनाया गया।