दिल्लीराजनीति

राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की 33 प्रत्याशियों की सूची

राजस्थान में इन विधानसभा चुनाव को लेकर भारी हलचल है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां 124 नामों की घोषणा कर है जबकि कांग्रेस की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति ने 33 उम्मीदवों की सूची जारी की है। इस सूची मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा, टोंक से सचिन पायलट और नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 28 अन्य नाम भी शामिल हैं।
कांग्रेस की ओर से आज जारी सूची में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से अर्चना शर्मा, लक्ष्मणगढ़ से पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सिकरा से ममता भूपेश और हिंडोली से अशोक चांदना के नाम शामिल हैं। हालांकि से अब भी कांग्रेस को 167 नामों की सूची जारी करनी है लेकिन फिलहाल पहली सूची में मंत्री शांति धारीवाल का नाम शामिल नहीं है। उनके नाम पर पार्टी आलाकमान ने आपत्ति जताई है, ऐसा बताया जा रहा है। इसके अलावा पार्टी नेता पुत्रों को भी टिकट देने के मूड में नहीं लग रही है। पहली सूची इस प्रकार है…

Related posts

पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम का लोकार्पण 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

Clearnews

राजस्थान में भी सुलगी किसान आंदोलन की चिनगारी, एनडीए सहयोगी आरएलपी ने दी गठबंधन छोड़ने की धमकी

admin

सचिन नहीं, सचिन के साथ गए विधायकों को वापस बुलाने की कवायद

admin