चुनावजयपुर

राजस्थानः विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता को लेकर हुए विविध आयोजन

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत बांसवाड़ा जिले में स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत मतदाताओं को मजबूत लोकतन्त्र के लिए 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के तहत स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को विद्यालयों में नो बेग डे के अवसर पर रैली एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान हमारा अधिकार है, मतदान अवश्य करें, मिशन यूथ चला बूथ जैसे नारो युक्त फ्लेक्स के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा जिले के आंगनवाडी केन्द्रों एवं राजीविका केन्द्रों पर महिलाओं ने स्वयं मतदान करने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी मतदाताओं से सम्पर्क कर जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
वहीं शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द शर्मा ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी वी.सी. गर्ग, सहायक नोडल अधिकारी भुपेश पंडया आदि मौजूद रहे।

Related posts

लखपति हुआ राजस्थान

admin

आयुर्वेद सिर्फ इम्यून बूस्टर, दवा मानना उचित नहीं

admin

जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा 2 गुना मानदेय

admin