चुनावजयपुर

राजस्थानः विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता को लेकर हुए विविध आयोजन

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत बांसवाड़ा जिले में स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत मतदाताओं को मजबूत लोकतन्त्र के लिए 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के तहत स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को विद्यालयों में नो बेग डे के अवसर पर रैली एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान हमारा अधिकार है, मतदान अवश्य करें, मिशन यूथ चला बूथ जैसे नारो युक्त फ्लेक्स के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा जिले के आंगनवाडी केन्द्रों एवं राजीविका केन्द्रों पर महिलाओं ने स्वयं मतदान करने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी मतदाताओं से सम्पर्क कर जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
वहीं शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द शर्मा ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी वी.सी. गर्ग, सहायक नोडल अधिकारी भुपेश पंडया आदि मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान में कन्वलसेंट प्लाज्मा की कीमत 16,500 से घटाकर 10 हजार रुपये की गयी

admin

अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम जयपुर हैरिटेज की कार्रवाई, परकोटे के प्रमुख बाजारों से हटाये अस्थायी अतिक्रमण

Clearnews

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin