Uncategorized

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी से मांगी 20 करोड़ की फिरौती ..! न देने पर मारने की धमकी

देश के सबसे बड़े बिज़नेसपर्सन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा यह मेल 27 अक्टूबर यानी एक दिन पहले शुक्रवार को मुकेश अंबानी को भेजा गया, जिसमें से 20 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को धमकी भरा मेल मिलने पर मुंबई के गांवदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
ईमेल के जरिये 20 करोड़ की मांगी फिरौती
अंबानी से ईमेल पर किसी अज्ञात शख्स ने 20 करोड़ रुपये की डिमांड रखी है। शख्स ने धमकी देते हुए ईमेल में लिखा है कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिलते हैं, तो वह उन्हें जान से मार देगा।
शार्प शूटर्स का दिखाया डर
फिरौती के पैसे मांगने वाले ने ईमेल में इस बात का उल्लेख किया है कि तो उनके पास बेस्ट शार्प शूटर्स हैं। इस मामले को गांवदेवी पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है। इसके साथ आरोपी की तलाश आरंभ हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को उनकी ईमेल आईडी पर इनबॉक्स में एक ईमेल लिखा। इस ईमेल में अंग्रेजी में लिखा था कि अगर मुकेश अंबानी उस अज्ञात शख्स को 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे,तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। ईमेल में यह लिखा गया है कि हमारे पास भारत के सबसे बड़े शूटर्स हैं। इसकी सूचना मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को दी है।
पिछले साल भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकियां मिली थी। पिछले साल 6 अक्टूबर 2022 भी उन्हें धमकी मिली थी, और पुलिस कार्यवाई होते ही धमकी देने वाले एक शख्स को बिहार से गिरफ्तार किया था।आरोपी की पहचान 30 वर्ष के राकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई थी।

Related posts

Interior Designer Crush: Richard Long of Long & Long Design

admin

जयपुर-अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात..जिला कलक्टर ने एनएचएआई को फ्लाईओवरों का काम बंद करने के दिये निर्देश

Clearnews

Comparing Citigroup To Wells Fargo: Financial Ratio Analysis

admin