चुनावजयपुर

जयपुर शहर की तीन सीटों पर फंस रहा पेंच, अभी तक प्रत्याशी तय नहीं

भाजपा ने अब तक 182 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब शेष आठ सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है। कारण यह है कि नामांकन में महज तीन दिन का समय रह गया है।
जयपुर शहर की बात की जाए तो अब भी सिविल लाइंस, आदर्श नगर और किशनपोल पर पेंच फंसा हुआ है। इन तीन सीटों पर ही भाजपा अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। किशनपोल सीट पर पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता के साथ ही पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुई पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल को सबसे मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। हालांकि पार्टी में एंट्री के साथ ही टिकट देने की चर्चा के बाद क्षेत्र में बगावत के सुर भी पनप रहे हैं। इन दोनों के अलावा नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सोहन लाल ताम्बी और सुनील कोठारी की भी इस सीट से दावेदारी मजबूत है।
आदर्श नगर में कौन?
आदर्श नगर सीट पर भी प्रत्याशी चयन नहीं हो पा रहा है। यहां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक परनामी को सबसे मजबूत माना जा रहा है। वसुंधरा राजे के सबसे करीबी परनामी के अलावा यहां रवि नैयर और अजयपाल सिंह भी दावेदार कर रहे हैं।
सिविल लाइंस में भी पेंच
सिविल लाइंस विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी को टिकट देने पर संशय है। यही वजह है कि नए प्रत्याशी के चयन में यहां देरी हो रही है। झोटवाड़ा से टिकट कटने के बाद राजपाल सिंह शेखावत और सांगानेर से टिकट कटने के बाद अशोक लाहोटी भी यहां दावेदारी कर रहे हैं।

Related posts

Rajasthan: राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में खुलेंगी पुलिस चौकियां,9 चौकियों के लिए सृजित होंगे 63 नये पद

Clearnews

स्ट्रीट वेंडर्स (Street Venders) को पीएम स्वनिधि योजना के तहत फिर से मिलने लगेंगे ऋण (Loans), कोरोना संक्रमण के कारण ऋण वितरण में लग गया था ब्रेक

admin

जरूरतमंद परिवारों का दोबारा शुरू हुआ सर्वे

admin