चुनावजयपुर

राजस्थान में आप ने जारी की 26 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 26 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रत्याशी सूची जारी करने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 26 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इससे पहले आप पहली सूची में 23, दूसरी सूची में 21 और तीसरी सूची में 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के लिए अब तक कुल 89 उम्मीदवार घोषित किए हैं।
यहां से इन्हें मिला टिकट
1. सांगरिया से संदीप सारण
2. हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक
3. चूरू से संजय खान
4. झुंझुनूं से रसीद खान
5. दांतारामगढ़ से भूधराम जाट
6. सांगानेर से अमित दाधीच
7. किशनगढ़बास से वकील चरण सिंह यादव
8. बाड़ी से अमर सिंह कुशवाह
9. सपोटरा से प्रेम सिंह मीणा
10. गंगापुर से घनश्याम बैरवा
11. अजमेर उत्तर से रमेश कुमार टहलानी
12. आमेर साउथ से रवि बालोटिया
13. सोजत से डॉ। ओम प्रकाश गहलोत
14. बाड़मेर से भगवान सिंह लाबरू
15. खेरवाड़ा से गौतम लाल परमार
16. उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल पारगी
17. धरियावद से कालूराम मीना
18. सागवाड़ा से शिवताल मैदा
19. घाटोल से नारायण लाल निनामा
20. गढ़ी से पारस पारग
21. बेगूं से वकील रमेश राघव गुर्जर
22. निंबाहेड़ा से साकिर खान
23. भीम से कमांडो मनोहर सिंह रावत
24. राजसमंद से डॉ. घनश्याम मोरदिया
25. भीलवाड़ा से अशोक मुंडाना
26. डीग से अनिल कुमार पंकज

Related posts

कोरोना की गाइडलाइन में नए निर्देश, शादियों में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 की

admin

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

admin

सुलह के दावे फुस्स.. कांग्रेस छोड़ अलग पार्टी बनाएंगे सचिन पायलट..! 11 जून को घोषणा संभव

Clearnews