आपदादिल्ली

नेपाल में फिर तेज भूकंप: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कांपा

दिल्ली और आसपास के शहरों सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप का अनुभव किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल में है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है।
एक महीने में पांचवीं बार
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था और यह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजकर 16 मिनट पर आया। यह तीन दिनों में तीसरी बार, जबकि बीते एक महीने में यह पांचवीं बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं।
लोगों में दहशत
भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर के बहुत तेज हिलने की सूचना दी। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लोगों के घरों से बाहर निकलने के दृश्य साझा किए। 3 नवंबर की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में पड़ोसी देश (नेपाल) में 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 165 से अधिक घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में भीषण तबाही हुई है और करीब आठ हजार मकानों को क्षति पहुंची है, जिनमें सार्वजनिक तथा निजी मकान शामिल हैं।

Related posts

Enforcement Directorate के अधिकारियों ने पांच घंटे तक की कैलाश गहलोत से पूछताछ

Clearnews

राजस्थान को मिला जैम एक्सीलेंसी अवार्ड

Clearnews

एनआईए करेगी जांच: केजरीवाल पर आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप

Clearnews