जयपुरराजनीति

जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे, 4 जनसभाएं होंगी

विधानसभा चुनावों को लेकर दीपावली बाद पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान में मैराथन दौरे होंगे। पश्चिमी से लेकर पूर्वी राजस्थान तक पीएम मोदी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, जयपुर और जोधपुर में मतदान से दो दिन पहले मोदी के रोड शो भी होंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की कमान पीएम मोदी ने अपने हाथ में ले रखी है। यहीं वजह है कि वोटिंग से 10 दिन के अंदर मोदी के राजस्थान में 6 से ज्यादा दौरे होंगे। इस दौरान पीएम एक दिन में दो-दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
भरतपुर-नागौर में एक दिन में सभाएं
मोदी के प्रस्तावित दौरों के अनुसार दीपावली बाद पीएम 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके दो दिन बाद 18 नवंबर को एक ही दिन में भरतपुर और नागौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 20 नवंबर को पाली में पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित है।
जयपुर और जोधपुर में होंगे रोड शो
जनसभाओं के अलावा जयपुर और जोधपुर में मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। इसके तहत 22 नवंबर को जयपुर में पीएम का परकोटा क्षेत्र में रोड शो हो सकता है। इस दौरान मोदी ओपन जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसी तरह 23 नवंबर को मोदी का जोधपुर में रोड शो प्रस्तावित है। जोधपुर में भी पीएम मोदी का पुराने शहर में रोड शो होगा। जयपुर और जोधपुर में पुराने शहर का अपना महत्व है। यहां रोड शो करके मोदी पूरे शहर को साधने की कोशिश करेंगे।

Related posts

संभावित कोहरे(possible fog) के कारण 3 महीनों (3 months) के लिए निरस्त हुईं 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां(More than 300 trains) किंतु चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express)

admin

देश के सम्मानीय न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया (Dr. Ashok Pangariya) को कोरोना ने हमसे छीना, उनके निधन के समाचार से देश भर में शोक की लहर

admin

‘संविधान खतरे में होने का बहाना न बनाएं’ ,मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

Clearnews