क्राइमदिल्ली

अश्नीर ग्रोवर को सपत्नीक न्यूयॉर्क जाते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया..!

भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। यह कार्यवाही उनके विरुद्ध दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर की गयी। इस दंपती के विरुद्ध एलओसी जारी किया गया था। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जून माह में ईओडब्ल्यू ने दंपति और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के विरुद्ध धन के कथित गबन और भारतपे का संचालन करने वाली रेजिलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के लिए एफआईआर दर्ज की थी।
जिस व्यक्ति के खिलाफ एलओसी जारी किया गया होता है, वह देश से बाहर यात्रा नहीं कर सकता जबकि ये दंपती न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। हालांकि पूरे मामले पर फिलहाल दंपति टिप्पणी के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके। यह तथ्य भी ध्यान देने योग्य है कि इस हफ्ते की शुरुआत में, दिल्ली उच्च न्यायालय को एक स्थिति रिपोर्ट में, ईओडब्ल्यू ने कहा कि विक्रेता चालान में विसंगतियां थीं और कहा कि भारतपे से जुड़े कुछ मानव संसाधन (एचआर) परामर्श फिनटेक यूनिकॉर्न से धन निकालने के लिए स्थापित किए गए थे। जिन आठ एचआर कंसल्टेंसी पर सवाल उठाया गया है, वे फिनटेक कंपनी की पूर्व प्रमुख और सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन के रिश्तेदारों से जुड़े हुए पाए गए हैं। इन रिश्तेदारों में दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और स्वेतांक जैन शामिल थे।

Related posts

इंडियन एयरफोर्स ने अंधेरी रात में पहली बार कारगिल एयरस्ट्रिप पर लैंड करवाया हर्क्यूलस विमान

Clearnews

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय, अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी

Clearnews

राजस्थानः सीएचओ भर्ती में 767 पद और बढ़ाए अब 5261 पदों पर होगी भर्ती

Clearnews