चुनावजयपुर

विधायक बनने के लिए क्यों लाखों कर देते हैं खर्च ? जानिए कितनी सैलरी मिलती है विधायकों को

अकसर लोगो के मन में यह सवाल रहता है की विधायक की सैलरी कितनी होती है ? आखिर लोग विधायक बनने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। आज हम आपको बताएंगे कि विधायक को हर माह कितना वेतन मिलता है।
हमारे देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा निगमित निकाय को विधानसभा कहा जाता है। राज्य के लिए बनने वाले कानूनों को विधानसभा द्वारा ही बनाया जाता है। ऐसे में विधानसभा के प्रतिनिधि के रूप में विधायक यानी की क्षेत्र में एमएलए (MLA) महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
विधायकों की सैलरी का निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। ऐसे में हर राज्य के विधायकों को मिलने वाली सैलरी भी अलग-अलग होती है। सरकार द्वारा हर माह विधायकों को एक निश्चित सैलरी दी जाती है जिसका निर्धारण राज्य विधानसभा द्वारा किया जाता है। विधायकों को हर माह आवास भत्ता, पर्सनल असिस्टेंट भत्ता, यातायात भत्ता, टेलीफोन भत्ता और विभिन प्रकार के भत्ते प्रदान किये जाते है। इसके आधार पर विभिन राज्यों की विधायकों की सैलरी इस प्रकार है:

विधायक को मिलने वाली सैलरी का ब्यौरा

विधायक को मिलने वाली बेसिक सैलरी के साथ विभिन भत्तों को जोड़कर हर माह सैलरी दी जाती है। विधायक को मिलने वाली सैलरी की गणना इस प्रकार की जा सकती है।

विधायक को हर माह मिलने वाली सैलरी = मूल-वेतन + सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न भत्ते

गौरतलब है कि तेलंगाना में विधायकों को सबसे अधिक 2.50 लाख और त्रिपुरा में विधायकों को सबसे कम 34 हजार की सैलरी दी जाती है।

Related posts

‘डायल फ्यूचर‘ प्रोग्राम की अवधि 10 दिन बढ़ाई गई राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब 15 जुलाई तक मिलेगा मार्गदर्शन हेल्पलाइन के जरिए भी जारी रहेगी कॅरियर काउंसलिंग

Clearnews

उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराएगा उपभोक्ता संघ, सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क

admin

पागलखाना – 18 पात्रों के साथ एकल प्रदर्शन द्वारा मंटो की मशहूर कहानी टोबा टेक सिंह और अन्य प्रचलित कहानियों का मंचन 21 सितंबर को..

Clearnews