क्राइमजयपुर

जयपुर में ‘निर्भया कांड’… म्यूजिक बजाकर चलती बस में युवती से गैंग रेप: एक गिरफ्तार, चालक फरार

जयपुर-आगरा हाईवे पर चलती बस में एक युवती से गैंग रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। युवती से बस चालक ने बलात्कार किया, फिर सह चालक बलात्कार कर रहा था तो एक यात्री केबिन का गेट खुलवाकर वहां पहुंचा तो वारदात का पता चला। युवती की चीख सुनकर यात्री ने सह चालक को पकड़ लिया। हल्ला सुनकर अन्य यात्री भी केबिन में पहुंच गए और सह चालक की पिटाई कर दी, तभी चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर भाग गया। बाद में एक यात्री बस चलाकर कानोता लेकर पहुंचा।
यूपी के रहने वाले आरोपी
डरी-सहमी पीड़िता की तरफ से दो दिन पहले रिपोर्ट लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और उत्तर प्रदेश निवासी सह चालक मोहम्मद आरिफ खान को गिरफ्तार किया। मामले में उत्तर प्रदेश निवासी ललित नाम के चालक को तलाश रही है।
मामा के पास आने के लिए निकली थी
बस्सी एसीपी फूलचंद ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता युवती की तरफ से मामला दर्ज किया है। युवती ने बताया कि जयपुर में उसके मामा रहते हैं। मामा के पास काम करने के लिए 9 दिसम्बर की शाम को कानपुर से वीडियो कोच बस में जयपुर आने के लिए बैठी थी। बस में पीछे सभी सीट भर जाने पर परिचालक ने सात आठ अन्य सवारियों के साथ उसे भी केबिन में बैठा दिया।
सवारियां उतरती गई, केबिन में अकेली रह गई
पीड़िता ने बताया कि रास्ते में देर रात तक अलग-अलग जगह केबिन में बैठी सवारी उतर गई। वह अकेली रह गई थी। नजदीक बैठे चालक ने केबिन में ऊपर की तरफ बनी स्लीपर सीट पर सोने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद वह भी वहां आ गया और उससे बलात्कार किया। पीड़िता चिल्लाई तो उसके साथी चालक ने म्यूजिक की आवाज तेज कर दी।

Related posts

जयपुर इन्वेस्टमेंट समिट (Jaipur Investment Summit) में 23 हजार 528 करोड़ से अधिक का निवेश (Investment)

admin

मल्टी सर्विस सेन्टर और गोदाम निर्माण पर 200 करोड़ खर्च होंगे

admin

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

admin