जयपुरप्रशासन

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हलचल… नया सीएस जल्द, ये 5 अधिकारी हैं रेस में

नए सीएस के लिए रोहित कुमार सिंह और रजत मिश्र का नाम आगे हैं। हालांकि रोहित की सेवानिवृत्ति मार्च में है। ऐसे में रजत के साथ वी। श्रीनिवास, राजेश्वर सिंह, सुधांश पंत व शुभ्रा सिंह को मौका मिल सकता है। इधर, मंत्रिमंडल गठन के बीच फिलहाल ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव मुश्किल हैं। वर्तमान मुख्य सचिव का कार्यकाल पूरा कराने के बाद नए की नियुक्ति होगी।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 21 अफसर, 4 से 5 आएंगे जयपुर
वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 21 अफसर हैं। जानकारी के अनुसार पिछली वसुंधरा सरकार में प्रमुख सचिव रहे तन्मय कुमार, संजय मल्होत्रा और सिद्धार्थ महाजन फिलहाल जयपुर नहीं आ रहे हैं। संजय मल्होत्रा केंद्र सरकार में कैबिनेट सचिव की कतार में हैं, जबकि सिद्धार्थ महाजन पारिवारिक कारणों से नहीं आना चाहते। इनके अलावा रजत कुमार मिश्र, रोहित कुमार सिंह, नरेश पाल गंगवार, वी.श्रीनिवास आदि जयपुर आ सकते हैं।
प्रवीण व आलोक गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी संभव
परफॉर्मेंस के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को महत्वपूर्ण पद दिए जा सकते हैं। अल्पसंख्यक विभाग में सचिव कृष्ण कुणाल और जयपुर की संभागीय आयुक्त अरुषि अजेय मलिक के लिए भी सीएमओ की पैरवी की जा रही है। दूसरी ओर, पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिम्मा कलेक्टरों पर है। केंद्र का प्लान इसे पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र तक पहुंचाने का है। ऐसे में पहली सूची में जरूरत के अनुरूप कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं।

Related posts

राज्यपाल ने दिव्यांग खिलाड़ी अंशुल बंसल को प्रदान किया ऑटो बॉक लेग

admin

एकमुश्त टैक्स प्रणाली को निरस्त करे भारत सरकारः प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री राजस्थान

admin

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin