क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थान में नई सरकार बनते ही अपराधियों में खौफ! जज से गिड़गिड़ाकर बोला सलमान- बचा लो, मेरा एनकाउंटर हो जाएगा

राजस्थान में बीजेपी सरकार के आते ही अपराधियों में खौफ देखने को मिल रहा है। प्रदेश के प्रतापगढ़ में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक पिस्टल लेकर ही कोर्ट पहुंचा गया। इस दौरान युवक जज के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। पिस्टल लेकर कोर्ट पहुंचे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस द्वारा एनकाउंटर होने का डर था। दरअसल, आरोपी शख्स आपसी रंजिश में किसी दूसरे शख्स पर गोली चलाकर आया था। आरोपी को डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी, इसलिए वो पिस्टल लेकर जज के सामने पहुंच गया। आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है।
पिस्टल लेकर जज के सामने सरेंडर
सलमान पिस्टल लेकर कोर्ट में जज के सामने पहुंच गया। इस दौरान जज भी हैरान रह गए। सलमान ने इस दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया। सलमान ने बताया कि उसकी मछली की दुकान है। सामने वाले ने धमकी दी थी कि मेरे धंधे में आया तो जान से मार दूंगा। सलमान ने कहा कि मैं अदालत में सरेंडर करने आया हूं। मैं अपना जुर्म कबूल करता हूं।
मामले में क्या बोली पुलिस?
वहीं, पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ के कच्ची बस्ती इलाके में सलमान नाम के शख्स ने फायरिंग की थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रात को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने आगे बताया कि सलमान और उसके साथियों की दबिश देकर तलाश की जा रही थी। सलमान कोर्ट में हथियार लेकर पहुंचा। सलमान ने सरेंडर करने की कोशिश की है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

admin

मंत्रीमंडलीय उप समिति (Ministerial sub- committee) की बैठक में बोर्डों के गठन (formation of boards) और नई नीति (new policy) बनाने के निर्देश

admin

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal) विजेता अवनि लेखरा (Avni Lekhara) बनी राजस्थान (Rajasthan) की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर

admin