जयपुर

पीएम मोदी का निर्धारित कार्यक्रम बदला, अब एक नहीं तीन दिन रहेंगे जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान हुए रोड शो के बाद पीएम एक बार फिर जयपुर में रहेंगे, वो भी एक नहीं बल्कि तीन दिन। राजधानी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन तक ठहरेंगे। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन माना जा रहा है। पीएम के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लगातार कार्यक्रमों में फेरबदल हो रहा हैं। आज ही पीएम के जयपुर प्रवास में एक नया कार्यक्रम जुड़ा है।
अब भाजपा कार्यालय भी आ रहे
दरअसल, पीएम मोदी पहले केवल महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब वे भाजपा कार्यालय भी आ रहे हैं। पीएम मोदी 5 जनवरी को शाम 4.30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम का एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्यालय जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी शाम 5 बजे नवनिर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी विधायकों से सीधी चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के इस संगठनात्मक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रदेश के पदाधिकारी और मोर्चों के अध्यक्षों को 4.30 बजे से पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है।
भाजपा पहुंची एसपीजी की टीम
मोदी के भाजपा कार्यालय पहुंचने के कार्यक्रम से पहले एसपीजी की टीम बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां सभी जगहों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की। अगर एसपीजी की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो पीएम के दौरे से पहले भाजपा कार्यालय को सील किया जा सकता है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कार्यालय को सजाया गया है।
एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत
पीएम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां सीएम, प्रदेशाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की ओर से पीएम का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान मोर्चों की ओर से भी पीएम का स्वागत किया जा सकता है।

Related posts

हासिल की पुराने कैमरों की जानकारी

admin

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin

मुख्यंमत्री गहलोत ने करौली में किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

admin