जयपुरप्रशासन

जयपुर: मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में इस बार 15 जनवरी को रहेगा अवकाश

जयपुर जिले में इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर रखे हैं। हर साल 14 जनवरी को कलक्टर की ओर सेे मकर संक्रान्ति का अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, एक अप्रेल को शीतला अष्टमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि दानपुण्य का महापर्व मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस पर्व का बेसब्री से इंतजार किया जाता है, क्योंकि इस दिन पतंगबाजी की जाती है। मकर संक्रांति के दिन गरीबों को गर्म कपड़े, अन्न का दान करना शुभ माना गया है। संक्रांति के दिन तिल से निर्मित सामग्री ग्रहण करने और दान देना शुभ होता है। मकर संक्रांति पर तिल और तिलकुट खाने और दान करने की परंपरा के पीछे ज्योतिषीय कारण माना जाता है। इसका संबंध शनि से है।
इससे पहले राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 10 जनवरी 2024 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर ग्रामीण प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Related posts

राजस्थान धरोहर संग्रहालय: सीएम गहलोत ने किया पहले फेज का लोकार्पण, ये होंगे विकास कार्य

Clearnews

राजस्थान के इन 12 जिलों के लोगों के लिए आई टेंशन वाली खबर

Clearnews

राजस्थानः सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल एप लांच, कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है आवेदन

Clearnews