आतंकतेहरान

ईरान की एयर स्ट्राइक : पाक के आतंकी संगठन पर बरसाईं मिसाइलें ..बौखलाया पाक, निकाला राजदूत को

पाकिस्तान इस वक़्त बेहद तनाव से गुज़र रहा है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाक के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया है। ईरान ने ये हमला मिसाइल और ड्रोन से किया है। इस हमले से क्षेत्र में और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है।हमला सुन्नी आतंकी समूह जैश अल-अदल को निशाने पर लेकर किया गया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बम विस्फोट, जिसके बारे में ईरान ने कहा था कि सशस्त्र समूह जैश अल-अदल को निशाना बनाकर किया गया था, के परिणामस्वरूप कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
“यह गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका कोई भी औचित्य नहीं है। पाकिस्तान इस अवैध कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।’ एक बयान में कहा गया, ”परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी।
क्या होगा पाकिस्तान का जवाब
जवाबी हमला संभव है, विश्लेषकों के अनुसार पाकिस्तान व्यापक संघर्ष में फंसने से सावधान रहते हुए इसके बजाय ईरान के प्रतिद्वंद्वियों के साथ संबंध मजबूत कर सकता है।
बता दें कि जैश अल-अदल को ‘न्याय की सेना’ कहा जाता है। 2012 में इसकी स्थापना की गई थी, जो एक सुन्नी आतंकी गुट है। इसकी पाकिस्तान में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ईरान की सीमावर्ती इलाकों में इनसे भिड़ंत होती रही है। पाकिस्तान की जमीन पर हाल ही में मिसाइल और ड्रोन हमला उनमें बढ़ते तनाव को नए सिरे से दर्शा रहा है ।

Related posts

गाजा में हमास की सबसे बड़ी टनल मिली: देखकर फटी रह गई आंखें, इससे बड़े वाहन भी निकल सकते हैं

Clearnews

कौन है जैश-अल-अद्ल? आखिर ईरान की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के पीछे की क्या है कहानी?

Clearnews

इजरायल का ईरान पर पलटवार शुरू… न्यूक्लियर साइट वाले शहरों में धमाके

Clearnews