अलवरवन एवं पर्यावरण

राजस्थान में डबल इंजन की सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास एवं विकसित भारत के सपने को साकार कर रही है। इसके लिए जो भी प्रयास की जरूरत है, राज्य सरकार कर रही है। यह कहना है राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा का।
शर्मा ने शनिवार को अलवर जिले के कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग परिसर से भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना (ईएसवीएचडीएमवीयू) के अन्तर्गत 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजना के तहत इन वाहनों द्वारा दूरदराज के पशुपालकों को बेहतर एवं निःशुल्क पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति के कल्याण एवं मूक पशुओं के संरक्षण हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चन्द मीना ने बताया कि जिले में एक लाख पशुओं के आधार पर 18 वाहनों द्वारा यह सुविधा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि इन वाहनों का कलेण्डर निर्धारित कर प्रतिदिन दो स्थानों पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर सहित अनेक गणमान्य जन तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबैर खान का निधन

Clearnews

अलवर (Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) का कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)10 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

admin

बकाया ग्रेच्युटी के लिए अभियान चलाएंगे रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी

admin