दिल्लीराजनीति

BJP के इन दो दिग्गजों ने आखिर क्यों किया खुद को चुनावी टिकट की रेस से बाहर…?

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ने वाले दो बड़े चेहरों ने प्रत्याशियों की सूची जारी होने के ठीक पहले खुद को टिकट की रेस से अलग कर लिया। इनमें पहला नाम पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का है और दूसरा नाम हजारीबाग से बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का है।
क्रिकेट के लिए छोड़ी राजनीति
पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर आज खुद ही लोकसभा टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं। गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्होंने पार्टी से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने के लिए कहा है ताकि वह अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सके।
वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर देंगे ध्यान
इसके अलावा दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का है। हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। जयंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वे उन्हें प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि वो भारत समेत दुनियाभर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सके।
लेकिन, पार्टी सूत्रों की मानें तो गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा के अलावा कई और सांसद भी ऐसे हैं जिन्होंने संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जाहिर की है।

Related posts

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

टोल नियमों में बड़ा बदलावः अब 20 किमी. तक नहीं देना होगा शुल्क

Clearnews

सदस्य ना होने के बावजूद पीएम मोदी को जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में बुलाया गया, इस अवसर को उन्होंने खूब भुनाया भी..!

Clearnews