जयपुरराजनीति

राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 सीटों पर किन्हें मिला मौका..!

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार देर रात 11 बजे से शुरू होकर तड़के 3.30 बजे तक केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक चली थी।
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम
1- बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल
2- चूरू – देवेंद्र झाझड़िया
3- सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
4- अलवर – भूपेंद्र यादव
5- भरतपुर – रामस्वरूप कोली
6- नागौर – ज्योति मिर्धा
7- पाली – पीपी चौधरी
8- जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
9- बाड़मेर – कैलाश चौधरी
10- जालौर – लुंबाराम चौधरी
11- उदयपुर – मन्नालाल रावत
12- चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
13- झालावाड़-बारां -दुष्यंत सिंह
14- कोटा – ओम बिरला
15- बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा – सीपी जोशी
दौसा में मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी।
राजस्थान में होता रहा है ऐसा प्रयोग
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटें है, जिनमें से 3 सीटें एसटी और चार सीटें एससी के लिए आरक्षित है। 2019 में कांग्रेस ने सामान्य वर्ग की दो सीटों पर आदिवासी नेताओं को चुनाव में उतारा। इसके अलावा सामान्य वर्ग की 18 में से करीब 8 से 12 सीटें पिछड़े वर्ग को मिलती रही है। वहीं सामान्य वर्ग को 8 से 10 सीटों पर मौका मिलता रहा है। कांग्रेस ने 2009, 2014 व 2019 में इसी तरह की सोशल इंजीनियरिंग के तहत टिकट बांटे थे।

Related posts

भ्रष्ट मंत्री को हटाने की मांग

admin

नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा-2023 : सीकर के शुभम अग्रवाल ने प्राप्त किया राजस्थान में पहला स्थान, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया परिणाम

Clearnews

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

admin