क्रिकेटधर्मशाला

फिरंगियों को पटकनी..धर्मशाला टेस्ट मैच पारी और 64 रनों से जीता

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (77 रन पर पांच विकेट ) की घातक गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दूसरे सत्र में पारी और 64 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
मैच में भारत ने इंग्लैंड को 218 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन के शतक की मदद से 477 रन बनाए थे। जवाब में दूसरी पारी में अश्विन (77/5) ने फाइव विकेट हॉल और जसप्रीत बुमराह (38/2) ने अपनी रफ्तार का भौकाल दिखाते हुए इंग्लैंड को 195 रन पर समेट दिया। कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिये।
पहली पारी में 259 रन से पिछड़ने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 103 रन बनाए थे और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 156 रन की दरकार थी। उसकी पारी 195 रनों पर ढेर हो गई। लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अश्विन ने बेन फोक्स के विकेट के साथ 36वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया। इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया। हालांकि, इन सभी के बीच जो रूट ने एक छोर संभाले रखा और हाफ सेंचुरी जड़ी। वह 84 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।

Related posts

बीसीसीआई ने घोषित की T20 विश्व कप 2024 के लिए की भारतीय टीम, जानिए कौन-कौन चुना गया और किसे छोड़ दिया गया..

Clearnews

श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सबसे पहले पहुंची सेमीफाइनल में, बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने जमाया रंग

Clearnews

हार्दिक और नताशा ने एक साथ की रिश्ता खत्म होने की घोषणा..!

Clearnews