जयपुरधर्म

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम को मंत्रिपरिषद् के सदस्यों, सांसदों एवं विधायकों के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन कर जयपुर लौटे। इस दौरान उनके जयपुर एयरपोर्ट आगमन पर सैकडों की संख्या में आमजन ने माला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि अयोध्या की पवित्र भूमि पर भव्य मंदिर में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में भगवान रामलला के टेंट में दर्शन किए थे, अब भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्रिगण, सांसदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related posts

गाय के गोबर की राखी (Cow dung rakhi) मुख्य चौराहे पर और थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों (policemen) को बांध कर मनाया रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: निर्वाचन विभाग ने किया मतदाता सूचियों का प्रकाशन, देखें चुनाव और मतदान सम्बन्धी पूरी जानकारी

Clearnews

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin