इंदौरक्राइम न्यूज़

नाबालिग से दुष्कर्म का दंड सुनते ही आरोपी ने कोर्ट में खाया जहर: झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के निवाड़ी न्यायालय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे एक आरोपी ने निवाड़ी न्यायालय में सजा सुनते ही जहरीला पदार्थ खा लिया। न्यायालय में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती किया गया।
दरअसल, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत आरोपी देवेंद्र अहिरवार का नाबालिग से बलात्कार का मामला न्यायालय में चल रहा था। मामले को लेकर न्यायालय में आरोपी देवेंद्र अहिरवार निवासी पाराखेरा उम्र 30 वर्ष को 20 साल की सजा सुनाई गई। जैसे ही सजा सुनाई वैसे ही आरोपी देवेंद्र अहिरवार ने जेब में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया।विषाक्त पदार्थ सल्फास बताया जा रहा है।
अचानक हुई इस घटना से न्यायालय में हड़कंप मच गया। जहर खाने के बाद मौके पर ही आरोपी देवेंद्र की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज कर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया है।

Related posts

कैश फॉर क्वेरी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, सीबीआई ने जांच शुरू की

Clearnews

इंदौर में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से दी पटखनी

Clearnews

लोक परिवहन की बस में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म ; आरोपी कंडक्टर हिरासत में लिया गया

Clearnews