चुनावदिल्ली

चुनाव आयोग ने हटाये 6 राज्यों के गृह सचिव, पश्चिम बंगाल के डीजीपी भी नप गये

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है और गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है। इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है। इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है। चुनाव आयोग ने इस बाबत आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है।
इतना ही नहीं, सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया है। हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ इस एक्शन के पीछे तुरंत कोई कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव समान प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं। बता दें कि देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Related posts

हूती हमले पर शिप कैप्टन बोले, उम्मीद बिल्कुल छोड़ दी थी लेकिन भारतीय नौसेना ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत लगा दी

Clearnews

‘दुनिया तब कहती भारत बदल रहा है’, मॉस्को में भारतीय समुदाय से मिले PM मोदी, बताया तीसरे टर्म सरकार के बड़े लक्ष्य

Clearnews

आखिर कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, सुनीता, आतिशी या सौरभ..?

Clearnews