दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएमएल कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल 21 मार्च को दिल्ली के CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार, 22 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी ने केजरीवाल को ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी की हिरासत में केजरीवाल ने पहली रात घर का खाना खाया। स्वास्थ्य कारणों के चलते न्यायालय ने उन्हें मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है। उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो मैसेज में केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। तीन मिनट 21 सेकेंड के इस संदेश में कहा गया कि अब तक मैंने बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ। AAP कार्यकर्ताओं से अपील है कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से भाजपा वालों से नफरत न करें।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कल से पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है। भाजपा देश में तानाशाही लाना चाहती है। दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो सरकार चलने ही नहीं देंगे, LG की चलेगी। पंजाब में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर तंग करेगा। बंगाल और केरल में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर रूल करेगा। झारखंड में सरकार नहीं बनी तो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगर तमिलनाडु में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर मुख्यमंत्री का भाषण ही नहीं पढ़ेगा। बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान खतरे में है। मेरी 140 करोड़ लोगों से अपील है कि इसके खिलाफ इकट्ठे हो जाइए वर्ना ये देश बर्बाद हो जाएगा।